पटना, जनवरी 19 -- प्रवेशकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारियों ने राज्य भ्रमण के दौरान सोमवार को श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान सभी ने श्रमिक कल्याण योजनाओं और उनके कार्यान्वयन की जानकारी ली। इस अवसर पर भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी अमन पटेल, केशव राज, वैभव कुमार, देविका प्रियदर्शिनी, मयंक भारद्वाज और मोनू शर्मा उपस्थित थे। विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार यादव ने निर्माण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के कल्याण के लिए बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं की जानकारी दी। श्रमायुक्त राजेश भारती ने बताया कि विदेशी मांग के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के बेहतर अवसर मिलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...