गिरडीह, जून 29 -- गांडेय। गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर गांडेय प्रखंड प्रशासन ने शनिवार को गांडेय अंचल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में संचालित खुदरा उत्पाद दुकानों का स्टॉक वेरिफिकेशन किया गया। इसके तहत गांडेय बीडीओ निशात अंजुम के नेतृत्व में प्रखंड टीम ने गांडेय बाजार स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान की जांच की। वहीं सीओ मो हुसैन के नेतृत्व में अंचल टीम ने महेशमुंडा व ताराटांड़ के भंडारीडीह में संचालित खुदरा उत्पाद अंग्रेजी शराब दुकान की जांच की। जांच के क्रम में दुकान के स्टॉक में भंडारित अंग्रेजी शराब की ब्रांड और उसकी मात्रा, बीयर की ब्रांड व उसकी मात्रा समेत सभी तरह के उत्पाद के ब्रांड के साथ मात्रा का आंकड़ा वार दर्ज किया गया। मौके पर अभिषेक सिन्हा, अनिल बेसरा, मो नवाब अंसारी, बबन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...