अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़। नगर पंचायत अध्यक्ष एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एडीएम प्रशासन पंकज कुमार से मुलाकात की। अध्यक्षों ने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। नगर पंचायत व नगर पालिका के अध्यक्षों ने वह निर्वाचित चेयरमैन हैं। शासन के निर्देश पर जनहित से जुड़े कार्य कराते हैं। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इन कार्यों में बाधा डालने का प्रयास करते हैं। रंजिश में वह हमला तक कर देते हैं। पिछले कुछ दिनों में ही जिले के जवां, बरौली व पिलखना अध्यक्ष पर हमला हो चुका है। अध्यक्षों को सुरक्षा दी जाए। इस मौके पर बरौली अध्यक्ष मनोज सिंह, अतरौली वीरेंद्र सिंह लोधी, बेसवां के राज सिंह, इगलास के कमलेश शर्मा, हरदुआगंज के राजेश यादव, छर्रा के यतेंद्र गुप्ता, जट्टारी के प्रदीप बंसल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...