कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त ऋतुराज, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, उप विकास आयुक्त रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह एवं अपर समाहर्ता पूनम कुजुर ने परियोजना बालिका विद्यालय के समीप स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर जिले के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी डॉ. अंबेडकर एवं महात्मा गांधी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को स्मरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...