पलामू, जून 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने शनिवार को पलामू समाहरणालय में कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने और योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में वर्ग 8 में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को शीघ्रता से साइकिल उपलब्ध कराने का निदेश दिया। समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि जिले में 28,390 विद्यार्थियों के बीच साईकिल वितरण की प्रक्रिया की जा रही हैं, अबतक 22539 विद्यार्थियों को साइकिल उपलब्ध करा दिया गया है जबकि 5851 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण लंबित है। उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में साईकिल वितरण के अलावा प्री-मैट्रिक छ...