संभल, नवम्बर 20 -- एसएम कॉलेज में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को बुधवार को समारोह पूर्वक पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ. नीरज मलिक अध्यक्ष, डॉ सुनील कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, डॉ. सूरज शर्मा सचिव, डॉ. विशेष कुमार पाण्डेय सह सचिव, डॉ. प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष और डॉ. दीप कुमार श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में निर्विरोध निर्वाचित होकर शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. नीरज मलिक ने कहा कि शिक्षक और संघ एक दूसरे के पूरक है और संघ शिक्षकों के हित को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य करेगा। इस अवसर पर डॉ. हेमंत कुमार, प्राचार्य एवं संरक्षक, शिक्षक संघ ने आशा व्यक्त की कि शिक्षक संघ महाविद्यालय के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी विशेषताओं को नया आयाम देगा। इस अवसर पर डॉ. एके अस्थाना, डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर ...