मिर्जापुर, मई 18 -- मिर्जापुर। झांवागढ़ स्थित कसेरा अतिथि भवन में हैहयवंशीय कसेरा समाज ट्रस्ट (पंजी.) एवं कसेरा समाज नवयुवक समिति का संयुक्त रूप से नए कार्यकाल के लिए पदाधिकारियों का चयन कर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। ट्रस्ट के संस्थापक प्रबंधक (पूर्व) घनश्याम दास कसेरा ने मां विंध्यवासिनी व प्रभु सहस्त्रार्जुन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। संरक्षक ट्रस्ट अध्यक्ष विजय सिंह कसेरा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मोहन कांस्यकार, प्रबंधक हरीशंकर कसेरा, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र कसेरा व उप प्रबंधक रूपेश वर्मा को कर्तव्य एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कसेरा समाज नवयुवक समिति के पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष कृष्ण कुमार कसेरा, महामंत्री अतिन कसेरा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कसेरा, मंत्री व धर्मशाला व्यवस्थापक निते...