पीलीभीत, मई 14 -- टाइगर शाखा भारत विकास परिषद दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंजू सक्सेना एवं नेहा सक्सेना ने वंदे मातरम के साथ किया। साथ ही दीप प्रज्वलित किया गया। संगठन के सौरभ सक्सेना ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला प्रभारी डॉ एसपीएस संधू ने संस्था का उद्देश्य और परिचय को रखा। प्रांत संगठन मंत्री डॉ अनिल सक्सेना ने कार्यकारिणी की घोषणा की। बरेली से आए शिक्षाविद प्रो. डॉ पंकज शर्मा ने सभी को दायित्वों की शपथ दिलाई। डॉ.एसपीएस संधू जिला प्रभारी, ज्ञानेंद्र अग्रवाल,अवधेश अग्रवाल, रामावतार गुप्ता संरक्षक, रवि देव शर्मा अध्यक्ष, लक्ष्मीकांत शर्मा उपाध्यक्ष,जगदीश सक्सेना सचिव, डॉ विनय गुप्ता कोषाध्यक्ष, डॉ विजय सिंह उप सचिव, हरीश दुलवानी संगठन सचिव, अशोक शर्मा सेवा प्रमुख, अरविंद गुप्ता संस्कार प्रमुख, बीके कपूर...