बांदा, नवम्बर 7 -- बांदा। संवाददाता शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। बीएसए को बताया कि सितंबर माह का मानदेय आज तक नहीं आया है। सर्व शिक्षा अभियान के लेखाकार द्वारा कार्य में लापरवाही की शिकायत की गयी। पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य परियोजनाधिकारी मोनिका रानी के पत्र के अनुसार 14 अक्टूबर को ग्रांट भेज दी गयी। इसके बावजूद मानदेय नहीं दिया जा रहा। बीएसए ने तीन दिन के अंदर भुगतान का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...