प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सोमवार को ढकवा पहुंचकर संगठन को मजबूत करने का अभियान शुरू किया। ढकवा पहुंचने पर पट्टी ब्लॉक अध्यक्ष विवेक पांडेय, पट्टी विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी सुनीता पटेल व पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में माला पहनाकर स्वागत किया गया l कार्यकर्ताओं से प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूरे देश में संगठन सृजन अभियान का कार्य जोरों पर है। इसके तहत गांव-गांव घर-घर जाकर सभी वर्गों और जातियों के लोगों से मुलाकात कर एक बूथ 10 यूथ के तहत संगठन को मजबूत करते हुए सभी कार्यकर्ता 2027 चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें l निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी को निर्देशित किया कि संगठन तभी मजबूत होगा जब पदाधिकारियों की जवाबदेही निश्...