गिरडीह, नवम्बर 27 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के बलहारा, महेश्मरवा, उतरी डोरंडा, दक्षिणी डोरंडा तथा धनैपुरा में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां धनवार के पूर्व विधायक निजामउद्दीन अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष शफीक अंसारी, बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ यशवंत कुमार सिन्हा शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जहां स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने की पहल की गई। कार्यक्रम के दौरान धनवार के पूर्व विधायक अंसारी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जो भी स्टॉल द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं किए जाने पर वे भड़क उठे। वहीं पंचायत सेवक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारी जनता की सेवा के लिए आते हैं, लापरवाही के ल...