हापुड़, अगस्त 1 -- गांव छिजारसी में ग्राम भारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गुरुवार को बाल भारती के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विकास पुंडीर ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर श्वेता पूठिया जिला विद्यालय निरीक्षक, मुख्य वक्ता कमल कुमार ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। उन्होंने बताया कि बाल भारती के पदाधिकारियों में प्रधानमंत्री के रूप में ईशांत शर्मा, उप प्रधानमंत्री कल्पना, सेनापति टिंकू कुमार, उप-सेनापति रिया तोमर, मंत्री सदन सत्यम शर्मा, सहमंत्री सदन कविता राणा ने परमपिता परमात्मा को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...