देहरादून, जून 13 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री के तबादले पर जताई नाराजगी जल्द तबादला आदेश निरस्त न होने पर दी प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री के तबादले पर नाराजगी जताई। संगठन की आपात बैठक में फैसले को नियम विरुद्ध करार दिया। जल्द तबादला आदेश निरस्त न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। लोनिवि संघ भवन में हुई बैठक में संरक्षक पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड का एक शीर्ष मान्यता प्राप्त संगठन है। संगठन के जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री उत्तराखंड लोक सेवक स्थानांतरण अधिनियम 2017 की धारा 17 (दो) (घ ) एवं शासनादेश संख्या 6 फरवरी 2018 के अधीन आते हैं। तबादलों में इन आदेशों का संज्ञ...