गढ़वा, जून 12 -- फोटो प्रताप दो: गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में तंबाकू उत्पाद का निषेध करने का संकल्प लेते पदाधिकारी गढ़वा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। एनटीसीपी अंतर्गत चल रहे गतिविधियों की प्रगति पर जिला नोडल पदाधिकारी डॉ कौशल लाल सहगल ने विस्तार से जानकारी दी। एनटीसीपी टीम के सदस्यों ने पिछली बैठक की कार्यवाही में मिले निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की बिंदुवार जानकारी दी गयी। साथ ही इस वित्तीय वर्ष में की जानेवाली गतिविधियों की भी जानकारी दी गई। विभाग ने 26 मई से 26 जून 2025 तक नो टोबैको डे कंपेन चलाए जाने की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने शैक्षणिक संस्थानों के आसपास त...