प्रयागराज, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने धूमधाम से तिरंगा रैली निकाली। रैली की शुरुआत दोपहर 12 बजे जिला पंचायत कार्यालय से शुरू हुई। सहायक रजिस्ट्रार चिट फंड सोसायटी के मनोज सिंह ने झंडा दिखाकर रैली रवाना की। कर्मचारियों ने राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर देशभक्ति के नारों के साथ कलक्ट्रेट, विकास भवन होते हुए पीडब्लूडी चौराहा तक रैली निकाली। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राग विराग, मंत्री विनोद पांडेय, राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, श्याम सूरत पांडेय, अरुण पांडेय, ध्रुव नारायण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...