किशनगंज, अगस्त 6 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि किशनगंज जिले के पोठिया सीएचसी में नव पदस्थापित एएनएम का दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य नई एएनएम को टीकाकरण से जुड़ी तकनीकी जानकारी और कार्यप्रणाली में दक्ष बनाना था, ताकि सभी एएनएम अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध टीकाकरण सुनिश्चित कर सकें। इस प्रशिक्षण का संचालन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद रजा अंसारी आदि के मार्गदर्शन में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया, वैक्सीन की शीत श्रृंखला डोज प्रबंधन, लाभार्थियों का पंजीकरण, रिपोर्टिंग प्रणाली और फील्ड कार्य से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई। लाइव डेमो सत्र में वैक्सीन की सही हैंडलिंग और प्रशासन की विधियों का अभ्यास कराया गया। ...