मोतिहारी, अगस्त 14 -- मोतिहारी। बीपीएससी से चयनित टीआरई-3 शिक्षकों के बीच पदस्थापना पत्र वितरण का कार्य बुधवार को दूसरे दिन जारी रहा। वितरण कार्य संबंधित प्रखंडों के बीआरसी में हो रहा है। मोतिहारी प्रखंड के स्कूलों के लिए चयनित शिक्षकों को बीआरसी में पदस्थापन पत्र दिया जा रहा है। बीआरसी के लेखापाल रवि कुमार पाठक ने बताया कि दूसरे दिन दोपहर तक कुल 75 शिक्षकों को पदस्थापन पत्र दिया जा चुका है। मोतिहारी प्रखंड में टीआरई-3 से कुल 87 चयनित शिक्षकों को पत्र मिलना है। उक्त शिक्षकों को 15 से 31 मई तक अपने विद्यालय में योगदान कर लेना है। बुधवार को पदस्थापन पत्र प्राप्त कर अलीगढ़ से आये ज्योति रादित्य पाठक व हाजीपुर से आयीं सुषमा कृष्ण काफी उत्साहित थे। ज्योति रादित्य पाठक ने बताया कि शिक्षक के रूप में अपनी भूमिका को लेकर वे काफी उत्साहित हैं। उल्ल...