जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी के अंतर्गत कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन नर्सें अपनी पदस्थापन वाली जगह पर 6 बरसों के बाद भी नहीं पहुंची है। उल्लेखनीय है कि सितंबर 19 में राज्य सरकार के द्वारा ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर एएनएम की नियुक्ति की गई थी। जिले में भी करीब 177 एएनएम को विभिन्न स्वास्थ्य उप केंद्रों पर पदस्थापित किया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इनकी नियुक्ति में अनियमितता की आशंका को देखते हुए सिविल सर्जन एवं डीएम के द्वारा नामित प्रतिनिधि के संयुक्त हस्ताक्षर से नवनियुक्त नर्सों को स्वास्थ्य उप केंद्र भी आवंटित कर दिया गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनी फरीदपुर के अंतर्गत पड़ने वाले उप केंद्रों के लिए भी 25 एएनएम पदस्थाप...