रांची, मई 15 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के विभिन्न अस्पतालों/स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित 110 चिकित्सकों की नियुक्ति समाप्त की जाएगी। झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में उक्त चिकित्सकों को अलग-अलग अधिसूचना के माध्यम से विभिन्न तिथियों में चिकित्सा पदाधिकारी (मूल कोटि) के पद पर नियुक्त करते स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित किया गया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्ति उक्त चिकित्सकों ने पदस्थापित किए जाने के बाद या तो योगदान नहीं किया या जिन्होंने योगदान किया भी तो प्रभार ग्रहण नहीं किया। स्वास्थ्य विभाग अब उक्त चिकित्सकों के नियुक्ति की अधिसूचना विलोपित करने की तैयारी में है। 30 मई तक पक्ष रखने का अंतिम मौका सभी 110 चिकित्सकों के नियुक्ति की अधिसूचना विलोपित करने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग...