रांची, मई 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला के प्रारंभिक शिक्षकों को ग्रेड-4 में प्रोन्नति के बाद मनचाहा विद्यालय में पदस्थापन के लिए पैसे लेने व देने को लेकर पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस आशय को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक ने बुधवार को पत्र जारी किया है। अधीक्षक बादल राज ने कहा कि पदस्थापन को लेकर अज्ञात/फर्जी व्यक्तियों द्वारा कार्यालय के नाम पर संबंधित शिक्षकों से अवैध राशि वसूली या मांग किए जाने संबंधी सूचना प्राप्त हो रही है। अगर ऐसा कोई भी मामला प्रकाश में आया तो पैसे लेने व देनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधीक्षक रांची के संज्ञान में यदि मामला आता है तो दोनों पर नियमानुसार पीड़क कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपना नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि शिक्षक 8409636008 एवं अबुआ साथी नंबर 9430328080 पर सीधे संपर्क कर...