मथुरा, नवम्बर 19 -- सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा के दौरान भक्तों की भीड़ के मध्य श्रद्धालु के चोरी हुए मोबाइल की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज कर ली है। सर्विलांस की मदद से उसकी तलाश की जा रही है। बताते चलें कि 16 नवंबर को गांव जोनाई निवासी धीरज शर्मा ने थाना जैंत में तहरीर दी थी। इससे अवगत कराया कि पदयात्रा के दौरान छटीकरा स्थित बैंक के समीप उसकी जेब में रखा आई फोन-14 प्रो मैक्स चोर चोरी कर ले गये। उसके मोबाइल में महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंकिंग से जुड़ी जानकारी और निजी डेटा होने के कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा। उप निरीक्षक सत्यभान सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस व ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...