अयोध्या, नवम्बर 20 -- भदरसा,संवाददाता। पूराकलन्दर थानां क्षेत्र के जमूरतगंज के पास भाजपा के पदयात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ता दुर्गेश विश्वकर्मा को थाना के एक दरोगा ने डंडे से मार दिया। इससे उसका सिर फट गया। दुर्गेश विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि वह भाजपा के एकता पदयात्रा में जा रहा था। जहां जमूरतगंज के पास पूराकलन्दर में तैनात दरोगा ने गाड़ी के कागज मांगे। कागज देखने के बाद गाली देने लगे और लाठी मारकर सिर फोड़ दिया। भाजपा कार्यकर्ता अजय सिंह ने पूराकलन्दर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बुधवार को वह दुर्गेश विश्वकर्मा के साथ भाजपा के पदयात्रा में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही जमूरतगंज के पास पहुंचा वैसे ही एक दरोगा गाड़ी के कागज चेक करने लगे और कागज चेक करते ही मां-बहन की गाली देते हुए डंडे से सर पर मार दिया जिसमे दुर्गेश व...