भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता इस वर्ष लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई गई है। इसके उपलक्ष्य में माई भारत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एकता पदयात्रा का आयोजन मंगलवार को किया गया। टीएनबी कॉलिजिएट खेल मैदान से इसकी शुरूआत हुई। इस दौरान मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर एवं यूथ क्लब के सदस्य आदि सहित भारी संख्या युवा शामिल हुए। यह कार्यक्रम राष्ट्र की एकता और अखंडता को समर्पित रहा, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। युवाओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम के जयकारों से माहौल को गुंजायमान किया। एकता पदयात्रा के माध्यम से आमजन के साथ-साथ विशेषकर युवाओं को देश की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण में...