फिरोजाबाद, नवम्बर 17 -- सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जनयात्रा शहर में निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। जगह-जगह पर पदयात्रा का स्वागत किया गया। भारत माता के जयकारों के साथ में सरदार पटेल अमर रहे के उद्घोष मार्ग में गूंजते रहे। भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष डॉ.सतीश दिवाकर के नेतृत्व में पदयात्रा का शुभारंभ बालकृष्ण गुप्ता की बगीची सत्कार टॉकीज से प्रारंभ हुई। कोटला चुंगी से होते हुए एसआरके महाविद्यालय, गंज मोहल्ला, घंटाघर, चंद्रवार गेट, नगला विश्नू, छोटेलाल इंटर कॉलेज, देवनगर, करबला, भीम नगर एवं सुहाग नगर होते हुए अटल पार्क में पहुंची। यात्रा के समापन पर सदर विधायक मनीष असीज़ा ने कहा कि देश की अखण्डता एवं एकता के लिए निरंतर कार्य करने वाले लौहपुरुष का...