गिरडीह, सितम्बर 14 -- जमुआ। महात्मा गांधी आगमन शताब्दी समारोह खरगडीहा के बैनर तले छह अक्टूबर को खरगडीहा से पंचबा तक पदयात्रा कार्यक्रम आयोजित है। इस पद यात्रा समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू होगें। उक्त अवसर पर श्री लंगेश्वरी बाबा की समाधि पर चादरपोशी कर पूज्य बापू जी को माल्यार्पण कर पदयात्रा की शुरुआत मंत्री झारखंड सरकार के कर कमलों द्वारा होगी। इसकी अधिकारिक घोषणा समिति के संयोजक शिक्षाविद् सुंदर राम ने की। संचालक समिति के अध्यक्ष सुनील साव, सचिव जुल्फिकार अली एवं उपाध्यक्ष चीना खान ने कहा कि जन जागरण एवं प्रचार कार्य में समिति के सारे सदस्यगण लग गए हैं। समिति के संयोजक सुन्दर राम ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय पूज्य महात्मा गांधी ने खरगडीहा एवं परगोडीह में 6 अक्टूबर 1925 को आम सभा की थी। आगमन शताब्दी के अवसर पर उनक...