मुजफ्फर नगर, नवम्बर 11 -- भारतीय जनता पार्टी वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती मना रही हैं, जिसमे संगठन के निर्देश पर विधानसभा स्तर पर पैदल यात्रा निकाली जा रही है। उसी कडी में पुरकाजी विधानसभा में भी 13 नवंबर को पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल के नेतृत्व में छपार स्थित जय भारत इंटर कालेज़ से पैदल यात्रा निकाली जाएगी, जिसका समापन रामपुर तिराहे पर सिद्धार्थ बैंकट हॉल पर होगा। पूर्व विधायक ने बताया कि पद यात्रा मे एमएलसी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित बेनीवाल मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचकर भाग लेंगे। पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल ने मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता निर्दोष जैन के निवास पर पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पद यात्रा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की और मतदाता सूची का पुन: निरीक्षण के बारे में जागरूक किया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रमोद उट...