लखीमपुरखीरी, नवम्बर 17 -- मकसूदपुर। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद रेखा वर्मा व विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर पर मकसूदपुर कस्बे से विशाल पदयात्रा निकाली गई। सरस्वती शिशु मंदिर से विधानसभा स्तरीय एकता यात्रा निकालकर एकता का संदेश दिया गया । यात्रा का शुभारंभ सरदार पटेल, भारत माता व अटल बिहारी बाजपेई के चित्रों पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। यात्रा मकसूदपुर से भोगीपुर मनी ,जमुका, महमूदपुर नाजिर होते हुए मुल्लापुर बाजार में समाप्त हुई। इस बीच यात्रा मार्ग में पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा व जनप्रतिनिधियों का तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया। यात्रा में सरदार पटेल की झांकी के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा सौ मीटर लम्बा तिरंगा आकर्षण का केंद्र रहे। पांच किलोम...