लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य पदयात्रा और कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित हुई। कलेक्ट्रेट परिसर से कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, मंजू त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। स्वयं मंत्री सुरेश राही हाथों में तिरंगा थामे, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों संग पदयात्रा में शामिल हुए। यह पदयात्रा कलक्ट्रेट से सौजन्या चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, घंटाघर, जीआईसी, और परशुराम चौक होते हुए मेमोरियल मैदान तक पहुंची। रास्तेभर स्कूली छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, कर्मचारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन ने देशभक्ति नारों के साथ हिस्सा लिया। इसके बा...