लखनऊ, अगस्त 3 -- हुसैनाबाद घंटाघर से परिवर्तन चौक तक निकाली 'हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो पदयात्रा बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या में लोग पदयात्रा में हुए शामिल लखनऊ, संवाददाता। नशामुक्त भारत व नशामुक्त युवा बनाने के उद्देश्य से रविवार को बारिश के बीच सैकड़ों की संख्या महिला, पुरुष व बच्चों ने सड़क पर उतर कर 'हिन्दुस्तानियों नशा छोड़ो पदयात्रा निकाली। पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में सभी बारिश में भीगते हुए चौक घंटाघर से निकले। हाथों में नशे के खिलाफ पोस्टर व बैनर और जुबान पर 'मानव-मानव एक समान, जाति-पाति का मिटे निशान, नशा मुक्ता हो हर इंसान, तब एक बनेगा हिन्दुस्तान.... जैसे नारे लगाते हुए परिवर्तन चौक, सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा पर पहुंच कर पदयात्रा का समापन किया। पदयात्रा को संबोधित करते हुए कौशल किशोर ने कहा कि य...