मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में कछवां में आयोजित पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र नारेबाजी करने वाले दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बीते दस नवंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पदयात्रा निकाली गई थी। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री के अलावा अन्य भाजपा नेता और पदाधिकारी शामिल थे। कछवां में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर तीन दिन पूर्व पदयात्रा निकाली गई थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी थे। उनके साथ कई भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। पदयात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। आरोप है कि पदयात्रा के दौरान कुछ छात्रों ने भारत माता की जय, वं...