अयोध्या, नवम्बर 18 -- तारुन। गुरुवार को पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू की अगुवाई निकलनी वाली पदयात्रा को समापन से पहले तारुन बाजार में सड़क के किनारे कचरे का सामना करना होगा। 20 नवम्बर को सरदार पटेल की जयंती को लेकर जाना से तारुन तक पदयात्रा होगी जिसमें हजारों की भीड़ के कयास किये जा रहे हैं। समापन तारुन के गोदवा बाग में होगी। समापन से पहले तारुन बाजार के बाजारवासियों द्वारा सड़क पर कचरा फेंका गया है। ब्लॉक के सफाई कर्मियों ने साफ सफाई कर केवल सड़क से कचरा हटाया है। सड़क की पटरी पर पड़े कचरों से बदबू आ रही है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...