गिरडीह, नवम्बर 20 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री सह कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के मौके पर पदयात्रा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। भाजपा द्वारा गुरुवार को लौह पुरुष की जयंती पर छोटकी खरगडीहा एवं बेंगाबाद दुर्गा मंदिर के समक्ष आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि वे देश भक्त थे। भारत को एकजुट करने का उन्होंने प्रयास किया। देश की आजादी के बाद भी विभिन्न रियासतों में नवाबों में देश बंटा हुआ था लेकिन सारे रियासतों को एकजुट कर उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा दिया। कहा कि सरदार पटेल की बातों को पदयात्रा के माध्यम से जन जन तक पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ने...