अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी अमरोहा विधानसभा की एकता पद यात्रा बुधवार को निकाली गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन किया गया। मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश मंत्री डॉ.चंद्र मोहन ने कहा कि देश की आजादी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। भाजपा जिला कार्यालय से पदयात्रा का शुभारंभ हुआ, जो टीपी नगर चौराहा, गांधी मूर्ति चौराहा, आजाद रोड, आंबेडकर चौराहा आदि स्थानों से होते हुए जेएस हिन्दू इंटर कॉलेज के रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई l मुख्य अतिथि डॉ.चंद्र मोहन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश के प्रथम गृहमंत्री रहते हुए अनेकों रियासतों को भारत में मिलाया। जिला प्रभारी राजीव सिसोदिया ने सभी से सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष उदय गिरि गोस्...