मथुरा, नवम्बर 9 -- मथुरा। सदभावना संविधान और लोकतंत्र की विरासत के लिए 2 अक्तूबर को राजघाट वाराणसी से दिल्ली शुरू हुई कांग्रेस की पदयात्रा एक कदम गांधी के साथ को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को हुई बैठक में मंथन किया गया। यात्रा का उद्देश्य समता, बंधुता, सम्मान, सहिष्णुता, शांति, इंसाफ और निर्भयता एवं प्रकृति संरक्षण है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कामरेड शिवदत्त चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में देश की बड़ी चुनौतियां हैं, जिसमें बढ़ती मंहगाई घटता रोजगार, किसानों की घटती आमदनी और बढ़ता कर्ज, घटता व्यापार बढ़ता टैक्स, रेल बिजली सड़क का निजीकरण, नागरिक अधिकारों पर हमला, वोट का अधिकार, नागरिक अधिकार एवं स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं -गांधी, नेहरू, लोहिया, मौलाना आजाद, डा. अम्बेडकर के योगदान को नकारते हुए मनगढ़ंत इतिहास बताना ...