संभल, नवम्बर 19 -- संभल। संभल में बुधवार को हरिहर सेना पदयात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। शहर के प्रमुख चौराहों पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जबकि शाही जामा मस्जिद को चारों ओर से सुरक्षा घेरा बनाकर सील कर दिया गया है। सुबह से ही कैलादेवी धाम के महंत ऋषिराज गिरी से पुलिस की लगातार बातचीत जारी है। धाम परिसर में ही 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। धीरे-धीरे यहां लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है, जबकि महंत ऋषिराज गिरी पदयात्रा निकालने की अनुमति की अपील कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने फिलहाल पदयात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। गांवों से लेकर शहर तक सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

हिंदी हिन्...