हल्द्वानी, नवम्बर 19 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक बंशीधर भगत ने बुधवार को ऊंचापुल स्थित आवास में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान 20 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर निकलने वाली पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। पदयात्रा ऊंचापुल स्थित रामलीला मैदान से शुरू होगी। बैठक में विधायक भगत ने कहा कि कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गुरुवार की पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारियों से पदयात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया। साथ ही प्रचार-प्रसार, स्वागत व्यवस्था, अनुशासन, भीड़ प्रबंधन और मंच संचालन जैसे कार्यों के लिए लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बताया गया कि पदयात्रा ऊंचापुल रामलीला मैदान से सुबह 9...