मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार ने कलक्ट्रेट सभागार में जिले के अफसरों के साथ बैठक कर लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती के उपलक्ष्य में 31 अक्तूबर से छह दिसम्बर तक जिले में विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्देश दिए। कहाकि जिले की पांचों विधानसभाओ में पदयात्रा, स्वच्छता अभियान, स्वादेशी मेला, नशामुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व स्कूल/ कालेजों में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। पदयात्रा प्रारम्भ होने के स्थल से लेकर जिन मार्गो से पदयात्रा निकाली जाएगी समापन स्थल तक लोक निर्माण विभाग व सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को मार्ग पूरी तरह गड्ढामुक्त करने का निर्देश दिए। बिजली विभाग के इंजीनियरों को उस मार्ग पर लटके बिजली के तार व केबिल को सही कराने की हिदायत दी। डीएम ने प्रत्येक विधा...