मथुरा, नवम्बर 12 -- बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में सनातन एकता पदयात्रा 13 नवंबर को जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। बुधवार को एडीएम (वित्त एवं राजस्व) पंकज कुमार वर्मा ने पदयात्रा के ठहराव स्थल मंडी परिसर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना और गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग सहित सात मांगो को लेकर आरंभ हुई पदयात्रा यहां कोटवन बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी। इसकी व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान एडीएम ने पेयजल, साफ-सफाई, विद्युत, शौचालय, भंडार गृह, प्रवचन मंच और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार...