गंगापार, नवम्बर 1 -- क्षेत्र के दुलापुर में उपस्वास्थ्य केंद्र कई वर्षों से बंद चल रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए राजेश कुमार यादव, अमित यादव और अन्य समाजसेवियों के नेतृत्व में दुलापुर ग्राम वासियों ने पदयात्रा निकालकर हंडिया तहसील पहुंचे। पदयात्रा में शामिल ग्रामीणों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर दुलापुर उपस्वास्थ्य केंद्र शीघ्र चालू करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उपस्वास्थ्य केंद्र के न खुलने से समय पर उपचार नहीं मिल पाता है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र बंद होने की वजह से उन्हें इलाज के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है पदयात्रा में शामिल राजेंद्र कुमार सिद्धार्थ वर्मा, मुकेश कु...