बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- पदयात्रा कर छात्रों ने लोगों को दिया मतदान करने का संदेश काशी तकिया से अस्पताल मोड़ तक लोगों ने की पदयात्रा स्वीप आईकॉन डॉ. मानव ने कहा 6 को अवश्यक करें मतदान फोटो : बिहार मानव : बिहारशरीफ में मंगलवार को पदयात्रा कर लोगों को मतदान करने का संदेश देते स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव के साथ छात्र। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर में मंगलवार को छात्रों ने पदयात्रा कर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। रांची रोड काशी तकिया से अस्पताल मोड़ तक लोगों ने पदयात्रा की। जिला स्वीप आईकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने लोगों से कहा कि लोकतंत्र का महापर्व छह नवंबर को है। जिला के सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। इसमें सभी मतदाता अपने बूथ पर जाकर निडर होकर योग्य जनप्रतिनिधि को वोट करें और एक बेह...