जौनपुर, जून 6 -- जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को मछलीशहर तहसील के कटाहित खास गांव से पर्यावरण जागरूकता के लिए पदयात्रा निकाली गई। शुभारंभ पूर्व प्रधान श्रीनाथ सरोज ने किया। विभिन्न गांव से होकर ढाई किलोमीटर का सफर पूराकर यह यात्रा बहाउद्दीनपुर स्थित सरस्वती वंदना पब्लिक स्कूल परिसर में समाप्त हुई। विद्यालय परिसर में वन विभाग के रेंजर विपिन यादव, उप रेंजर बृजेश यादव, सौरभ सिंह, कर्मवीर पाल की उपस्थिति में एक आम का पौधा रोपा गया। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक यादव के परिसर में 5 आम और 1 आमड़ा का पौधरोपण किया गया। पर्यावरण प्रेमी एवं सौहार्द साथी राज बहादुर यादव की तरफ से कई लोगों में निशुल्क पौधे भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में डॉ. हेमंत यादव तथा सौहार्द साथी सिकंदर बहादुर मौर्य, नागेंद्र, अनिल, बृजनाथ आदि लोग मौजूद थे। इसी तरह ...