मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। कुढ़नी थाने के पदमौल में गुरुवार की रात चोरों ने घर सहित तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने अमर ठाकुर के घर में घुसकर बक्सा और अटैची का ताला तोड़कर करीब 14 हजार नगद के साथ आभूषण की चोरी कर ली। अमर ठाकुर दार्जिलिंग में सैलून चलाता है। सुबह में पत्नी और बच्ची को घटना की जानकारी हुई। इधर, पदमौल हाट स्थित नंदकिशोर साह, शत्रुघ्न ठाकुर व शंकर महतो की दुकान से नकद की चोरी कर ली गई। थानेदार रविप्रकाश ने बताया कि छानबीन की जाएगी। इधर, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार शर्मा ने पुलिस से चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...