बहराइच, जून 30 -- बहराइच। नगर पालिका के जलकल विभाग में कार्यरत दिनेश प्रताप सिंह सोमवार को सेवानिवृत हो गए। समारोह आयोजित कर साथियों की ओर से उन्हें विदाई दी गई। ईओ प्रमिता सिंह ने कहा कि पद पर रहते हुए लोगों के लिए बेहतर काम करना ही सबसे बड़ा पुरस्कार होता है। दिनेश प्रताप ने लीक से हटकर लोगों के लिए बेहतर काम किये हैं। सफाई निरीक्षक सुरेश गोविंद मिश्र ने कहा कि लंबे समय तक नौकरी करने के बाद हर किसी को एक दिन पद से मुक्त होना है। लेकिन उनका किया गया कार्य हमेशा याद रहता है। भूपेंद्र कुमार, राजा राम, प्रशांत पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, महेश मिश्रा, सानू, रिजवान सलमानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...