शामली, जनवरी 19 -- पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने संगठन से पदमुक्त हो चुके पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वर्तमान में कोई भी पदमुक्त पदाधिकारी यदि अपने नाम के साथ प्रदेश स्तरीय पद जोड़कर संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचाता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बताया कि संगठन की वर्ष 2026 से 2029 तक की प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा 8 अक्टूबर 2025 को की जा चुकी है। इस घोषणा के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2029 तक के लिए प्रदेश के विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों का मनोनयन हो चुका है। ऐसे में जो पदाधिकारी वर्तमान में किसी भी प्रदेश पद पर मनोनीत नहीं हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से पद का दुरुपयोग करने का अधिकार नहीं है। घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि यदि ...