हजारीबाग, जनवरी 1 -- पदमा।प्रतिनिधि पदमा प्रखंड में नव वर्ष का प्रथम दिन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। गुरुवार को यहां के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ लगी रही। पदमा के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल सोतिया, मंगर दाहा, लोटवा जलाशय, बड़की बांध, चतमाथान,रेलवे स्टेशन, हवा महल, चमेली पत्थर खदान आदि स्थानों पर लोगों ने पिकनिक का खूब मजा लिया। इस अवसर पर युवक डीजे की धुन पर खूब थिरके। लोगों में हर्ष और उल्लास देखते बन रहा था। इस बीच अच्छी खबर यह रही कि कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार सोरेन आर्म्स बल के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते देखे गए। उन्होंने बताया कि नव वर्ष के पहले दिन समाचार पूछे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इस प्रकार नव वर्ष का प्रथम दिन हंसी खुशी के माहौल में शांतिपूर्वक स...