हजारीबाग, मई 12 -- पदमा। प्रतिनिधि पदमा प्रखंड के विभिन्न गांवों में इन दिनों पानी की समस्या आम हो गई है। जैसे ही गर्मी बढ़ना शुरू हुई। वैसे ही प्रखंड के कई जल स्रोत सूखने के कगार पर पहुंच गए। कई हैंडपम्प पानी देना बंद कर चुके हैं। भारत सरकार द्वारा संचालित नल जल योजना भी लोगों की प्यास बुझाने में नाकाफी साबित हो रहे हैं। पदमा प्रखंड के आठ पंचायतो में 43 गांव है। पूरे प्रखंड की आबादी लगभग अस्सी हजार है। नल जल योजना के तहत यहां 490 टावर लगाए जाने थे किंतु अब तक 415 टावर ही लगाया जा सका है। इस प्रकार प्रखंड के 815 हैंड पंप में से 55 पूरी तरह खराब पड़े हैं और इनकी मरम्मत करने वाला कोई नहीं है। पदमा की लाइफ लाइन कही जाने वाली केवटा नदी का प्रवाह भी पूरी तरह बंद हो गया है। इसके लिए प्रखंड वासी नदी के किनारे से अविवेकपूर्ण ढंग से बालू उठाव तथा ...