हजारीबाग, फरवरी 11 -- पदमा प्रतिनिधि। पदमा प्रखंड के निवासी युगल किशोर पांडेय का सोमवार शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। ज्ञात हो कि युगल किशोर पांडेय पूर्व अवकाश प्राप्त सीसीएल कर्मी थे। उनका पुत्र धीरज कुमार पांडेय एक दैनिक अखबार के संवाददाता है। उनके निधन के समाचार से प्रखंड के समाजसेवियों तथा जनप्रतिनिधियों और पत्रकार जगत के कर्मियों में शोक व्याप्त है। मृतक जुगल किशोर पांडे एक सामाजिक व्यक्ति थे तथा समाज के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। वे अपने पीछे भरा- पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...