हजारीबाग, मई 19 -- पदमा, प्रतिनिधि। पटना से हजारीबाग रोड स्थित पदमा गेट के समीप रविवार मध्य रात्रि पटना से हज़ारीबाग जा रही राजश्री बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसमें आधादर्जन यात्री घायल हो गए। तीन यात्रियों की ज्यादा चोटिल है। यात्रियों ने बताया कि बस के दाहिने ओर से एक कार और ट्रेलर पास ले रहे थे। इसी बीच एक गाड़ी के सामने आ जाने पर चालक ने उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी बाईं और मोड़ दी। सड़क किनारे मिट्टी में धस्ते हुए बैरियर को तोड़कर बस खेत में जाकर पलट गई। रात्रि में पदमा थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह दल बल के साथ और एनएचएआई के हाइवे पेट्रोलिग टीम के अधिकारी दिलीप प्रसाद यादव, रितेश सिंह और गौतम घटना स्थल पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाला। वहीं घायल लोगो को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बस पटना से हज़ारीबाग जा रही थी। बस में चालक ...