बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई तौर पर पद्मावत समेत अप-डाउन की छह ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का आदेश जारी किया है। संबंधित स्टेशनों को आदेश जारी पत्र भेज दिये गए हैं। यह व्यवस्था पांच से सात दिन तक ही लागू होगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया, 14207-14208 मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़- दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 22 से एक दिवंबर तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा। 14205-14206 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में 25 नवंबर से एक दिसंबर तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। 22420 आनंदविहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में 22 से 27 नवंबर तक अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी। जबकि 22419 गाजीपुर सिटी-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 23 से 28 नवंबर तक एक...