चाईबासा, अगस्त 8 -- नोवामुंडी, संवाददाता। राष्ट्र सेविका समिति जमशेदपुर विभाग के अंतर्गत पदमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में गुरु पूजन उत्सव मनाया गया। जमशेदपुर विभाग की कार्यवाहिका सुधा प्रजापति सह नोवामुंडी प्रखंड के कार्यवाहिका प्रधानाचार्या सीमा पालित के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। गुरु पूजन उत्सव में सर्वप्रथम ध्वज लगाकर प्रणाम किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर गुरु पूजन आरंभ किया गया। तत्पश्चात छात्रायों द्वारा सामूहिक गीत गाया गया इसके बाद छात्रा सम्प्रीति पालित द्वारा श्लोक एवं उसका अर्थ बताया गया। कार्यक्रम में आगे छात्रा सरस्वती लागुरी द्वारा सुभाषित कहा गया। तत्पश्चात पूजन की सूचना दी गई जिसमें कक्षा तृतीय से दशम तक की छात्रायें एवं विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं ने अंश ग्रहण किया एवं सहयोग राशि प्रदान की। जमशेदपुर ...